डेढ़ घंटे तक हुई तेज वर्षा, जनजीवन प्रभावित
धमतरी, 26 सितंबर (हि.स.)। गुरुवार शाम को मौसम में अचानक परिवर्तन होने के साथ तेज वर्षा हुई। तेज वर्षा से सड़कों पर पानी भर गया। तापमान में गिरावट होने से लोगों को राहत मिली है। भारी गरज-चमक और पानी की तेज बौछार के साथ करीब डेढ़ घंटे तक झमाझम वर्षा हुई। वर्षा से शहर व गांवों की गलियों में पानी भर गया।
शहर के बनियापारा, रामपुर, देवश्री टाकिज रोड, बाम्बे गैरेज, पुराना बस स्टैंड, रूद्री रोड समेत वार्डाें के गलियों में घुटनेभर तक पानी भरने के साथ बहाव शुरू हो गया। अधिक बारिश होने से ज्यादातर लोग घरों में दुबके रहे। रुक-रुककर बारिश होती रही। शाम को जब बारिश थमी, तब लोगों ने राहत की सांस ली। सड़कों व गलियों में भरे पानी की निकासी हुई, तब जाकर स्थिति पहले की तरह हुई। वर्षा थमने के बाद कई लोग भरे पानी की निकासी में जुट गए। कई किसानों के खेतों में तैयार अर्ली वेरायटी के धान फसल के लिए यह बारिश काफी नुकसानदायक है, क्योंकि धान के पौधों से बालियां निकल आई है। फसल पकने लगी है। पखवाड़ेभर के भीतर कटाई योग्य हो जाएंगे। ऐसे धान फसल के लिए यह बारिश काफी नुकसानदायक है, क्योंकि खड़ी फसल जमीन पर लेट रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।