रायगढ़ : मोटरसाइकिल और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, मोटरसाइकिल सवार दो की मौत

रायगढ़ : मोटरसाइकिल और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, मोटरसाइकिल सवार दो की मौत
WhatsApp Channel Join Now
रायगढ़ : मोटरसाइकिल और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, मोटरसाइकिल सवार दो की मौत


रायगढ़, 25 दिसंबर (हि.स.)। घरघोडा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 कसैया डीपा के पास सोमवार दोपहर धरमजयगढ़ रोड की तरफ से आ रही ट्रक से मोटरसाइकिल की आमने सामने जबरजस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार ठोकर इतनी जोर की थी कि मोटरसाइकिल पर सवार दोनों की मौक़े पर मौत हो गई। मृतक का नाम देवा राम चौहान उम्र 18 वर्ष करम सिंह उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी घरघोडा के कसैया डीपा पारा के रहने वाले हैं। घरघोड़ा थाना प्रभारी शरद चन्द्रा को सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा कार्रवाई कर मर्ग कायम कर करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना में खड़ा कर दिया है। घरघोड़ा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story