जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टली
रायपुर, 23 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है। अब सुनवाई चार अक्टूबर को होगी। पुलिस विधायक देवेंद्र को 10 साल पुराने मामले में कोर्ट में पेश करने लाई थी। अब उन्हें वापस जेल ले जाया गया है।
उल्लेखनीय है कि रायपुर में 2013 में एनएसयूआई के प्रदर्शन के दौरान चक्काजाम किया था। इसी केस को लेकर सोमवार को देवेंद्र यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी। वहीं मंगलवार (24 सितंबर) को कोयला घोटाला मामले में यादव की ओर से ईडी कोर्ट में पेशी और जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।