रायपुर : निलंबित आईएएस रानू साहू की जमानत याचिका पर सुनवाई आठ जनवरी को

रायपुर : निलंबित आईएएस रानू साहू की जमानत याचिका पर सुनवाई आठ जनवरी को
WhatsApp Channel Join Now


रायपुर : निलंबित आईएएस रानू साहू की जमानत याचिका पर सुनवाई आठ जनवरी को


रायपुर, 14 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में गुरुवार को कोयला घोटाला कांड में निलंबित चल रही आईएएस रानू साहू की जमानत याचिका पर आज सुनवाई पूरी नहीं होने पर न्यायालय ने 8 जनवरी को सुनवाई की अगली तारीख निश्चित की है।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल अक्टूबर में ईडी ने छत्तीसगढ़ में कई अफसरों और कारोबारियों के घर-दफ़्तर पर छापामारी की थी और आरोप लगाया था कि राज्य में एक संगठित गिरोह कोयला परिवहन में 25 रुपये प्रति टन की वसूली कर रहा है। ईडी के दस्तावेज़ों के अनुसार 15 जुलाई 2020 को इसके लिए सरकारी अधिकारियों ने एक सोची-समझी नीति के तहत आदेश जारी किया और उसके बाद ही अवैध वसूली का सिलसिला शुरू हुआ।

ईडी के अनुसार, इस घोटाले में कई कारोबारी, कांग्रेस पार्टी के नेता और अधिकारी शामिल थे और उन्होंने अब तक इस तरीक़े से 540 करोड़ रुपये से अधिक की रक़म अवैध तरीक़े से वसूली की। अदालत में प्रस्तुत दस्तावेज़ों में ईडी ने दावा किया है कि उसने इस संबंध में बड़ी संख्या में डायरी, फ़ोन चैट, लेन-देन के सबूत, करोड़ों रुपए नक़द, सोना, अरबों रुपए की संपत्ति के ब्यौरे और दूसरे दस्तावेज़ जब्त किए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story