बेमेतरा : जेवरी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया स्टॉल
99 लोगों का निः शुल्क जांच एवं किया गया उपचार
बेमेतरा, 16 दिसंबर (हि.स.)। जिले में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ विकासखंड बेमेतरा अंतर्गत ग्राम पंचायत जेवरी में किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों ने जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगायी गई थी। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के लगे स्टॉल में कुल 99 लोगों का निः शुल्क जांच एवं उपचार किया गया।
50 लोगों का गैर संचारी रोग की जांच की गई, जिसमें 07 बीपी एवं डायबिटिक के मरीज मिले। तीन टीबी के संभावित मरीज की स्पतम सैंपल लिया गया, 06 लोगों की सिकालसेल की जॉच की गई, जिसमें 02 पॉजीटिव रोगी मिले 09 लोगों के मोतियाबिंद की जांच की गई।
15 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया एवं 05 लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। निक्षय पोषण योजना के तहत 01 निक्षया मित्र बनाया गया इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी एल टंडन, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शरद कोहड़े, मनोज साहू जिला आयुष्मान समन्वयक बेमेतरा बीपीएम पंकज कुमार, बीईई प्रकाश भारती, खंडसरा आरएमए मधु पनिक , नेत्र सहायक अधिकारी, सेक्टर पर्यवेक्षक सेक्टर जेवरा, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक अमौरा, लैब टेक्नीशियन सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।