12 सालों से प्रधानपाठिका शहर में अटैच, गांव के स्कूल पहुंचने पर विरोध

WhatsApp Channel Join Now
12 सालों से प्रधानपाठिका शहर में अटैच, गांव के स्कूल पहुंचने पर विरोध


धमतरी, 18 जुलाई (हि.स.)। वनांचल गांव के सरकारी स्कूल में पदस्थ एक प्रधानपाठिका ने दो से तीन साल सेवा दी, लेकिन अटैच होने के बाद पिछले 12 सालों से शहर के स्कूल में अपनी सेवा दे रही है। अब जब शिक्षिका अपने मूल स्कूल में पहुंची, तो ग्रामीण इसका जमकर विरोध कर रहे हैं। डीईओ से मिलकर इसे शीघ्र हटाने ज्ञापन सौंपा है और रिलीव किए प्रभारी प्रधानपाठिका को तत्काल उनके गांव के स्कूल में पदस्थापना करने की मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

ग्राम विकास समिति अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू, शिव कुमार साहू, ग्राम पटेल संजीवन मंडावी, तरूण कुमार, कीर्तन राम नागेश शाला विकास समिति अध्यक्ष, निलेश्वरी सोरी व पुष्पा कोर्राम समेत अन्य 18 जुलाई को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। डीईओ टीआर जगदल्ले को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि शासकीय प्राथमिक शाला सियादेही में प्रधानपाठिका सुनीता जैन पदस्थ रही। दो से तीन साल तक अपनी सेवा दी, इसके बाद से पिछले 12 सालों से स्कूल में प्रधानपाठक के रूप में उनका नाम है, लेकिन अटैच में कहीं चला गया। इसके बाद से यहां शिक्षिका टोमिन साहू पदस्थ होकर प्रभारी प्रधानपाठिका के रूप में अपनी सेवा लंबे समय से दे रही है। विद्यार्थी व ग्रामीण उनके सेवा से संतुष्ट है, लेकिन विभागीय आदेश के तहत प्रभारी प्रधानपाठिका टोमिन साहू को अन्यत्र भेज कर रिलीव भी कर दिया गया है। उनके स्थान पर लंबे समय से दूसरे स्कूल में अटैच प्रधानपाठिका सुनीता जैन पुन: पदस्थ हो गई है। उनकी पदस्थापना की खबर मिलने पर ग्रामीणों में नाराज है।पूरा गांव, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने एक राय होकर शिक्षिका सुनीता जैन को अन्य स्कूल में रखते हुए रिलीव किए प्रभारी प्रधानपाठिका टोमिन साहू को पुन: पदस्थापना करने की मांग की है। साथ ही लंबे समय से दूसरे स्कूल में अटैैच रही शिक्षिका को प्रधानपाठक के पद से शीघ्र हटाने की मांग ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस शिक्षिका की शिकायत ग्रामीण कई बार बीईओ कार्यालय में कर चुके हैं, लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया गया। ऐसे में ग्रामीणों ने शिक्षिका टोमिन साहू को पुन: इसी स्कूल में पदस्थ करने की मांग की है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने ग्रामीणों की मांग को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story