छड़-सीमेंट कम दाम पर बेचने के नाम पर करता था चोरी व धोखाधड़ी, गिरफ्तार
धमतरी , 15 सितंबर (हि.स.)। कम कीमत में छड़ व सीमेंट बेचने के बहाने चोरी एवं धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से सवा नौ लाख रुपये के जेवरात व नकदी जब्त कर पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपित पिछले दो सालों से धमतरी, बालोद एवं दुर्ग के ग्रामीण क्षेत्रों में दिन में कई चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी व धोखाधड़ी के कुल 14 मामलों का पुलिस ने खुलासा किया है। आरोपित पहचान छुपाने के लिये चेहरे पर स्कार्फ, सिर में बालो का विग लगाकर एवं बिना नंबर प्लेट के मोटरसाइकिल से घटना को अंजाम देता था।
एसपी कार्यालय धमतरी से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार 31 अगस्त को चौकी बिरेझर थाना कुरूद के अंतर्गत ग्राम हथबंद में अज्ञात आरोपित ने घर के अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर चौकी बिरेझर में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज करके पतासाजी में जुट गई। विवेचना के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज खंगाला, तो एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की बाइक पर अपने चेहरे पर स्कार्फ लगा देखा गया। संदेही को पुलिस ढूंढने में जुट गई। मुखबिर की सूचना पर संदेही आरोपित पंचराम निषाद उर्फ पंचू को पकडकर पूछताछ किया गया, तो आरोपित ने जिला धमतरी, बालोद, दुर्ग में छड़-सीमेंट कम दाम पर बेचने के बहाने घर अंदर घुसकर चोरी करना एवं धोखाधडी करना स्वीकार किया। 31 अगस्त को आरोपित ने ग्राम हथबंद, नौ फरवरी को ग्राम जोरातराई, 16 फरवरी को ग्राम चरमुडिया, 11 जून को ग्राम बोड़रा, नौ फरवरी को ग्राम मडेली, पांच अगस्त को ग्राम मोहंदी, 16 अगस्त को ग्राम कुर्रा में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसी तरह 17 अगस्त को ग्राम कलंगपुर थाना रनचिरई थाना बालोद, 21 अगस्त को ग्राम सकरौद थाना रनचिरई जिला बालोद, 27 दिसंबर 2023 को ग्राम भंसुली जिला दुर्ग, 17 जनवरी 2024 को ग्राम कामकान थाना जामगांव समेत कई जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने सोने-चांदी के जेवरात व नकदी समेत सवा नौ लाख रुपये की सामाग्री जब्त कर कार्रवाई की है। आरोपित पंचराम उर्फ पंचू निषाद 37 वर्ष निवासी ग्राम चंदली थाना चंद्रपुर तहसील डबरा जिला शक्ति छग हाल माना बस्ती जिला रायपुर निवासी है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।