राज्य की बदहाल कानून व्यवस्था पर हाईकोर्ट का एक माह में दो बार टिप्पणी सरकार के लिये शर्मनाक
हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद मुख्यमंत्री, गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए : कांग्रेस
रायपुर, 29 जून (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि हाईकोर्ट ने राज्य में बेलगाम कानून व्यवस्था पर एक महीने में दो बार सवाल खड़ा किया है। यह राज्य सरकार की अक्षमता है कि उच्च न्यायालय को कड़ी टिप्पणी करना पड़ रहा है। हाईकोर्ट ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है।
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि हाईकोर्ट ने एक व्यक्ति को गलत तरीके से गुंडा सूची में नाम डालने पर सरकार को फटकार लगाते हुये पूछा है कि राज्य में कानून नाम की कोई चीज है कि नहीं, एक महीने पूर्व भी हाईकोर्ट ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया था। हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि ‘‘रोज दुर्घटनाएं हो रही है, कोई ध्यान देने वाला नहीं है। नेशनल हाईवे में हैवी ट्रेफिक है, सड़के उखड़ी हुई हैं कोई ध्यान देने वाला नहीं है। राज्य में अपराध बढ़ा है, ट्रेफिक बदहाल है, पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है। कन्ट्रोल करने वाला कोई नहीं है।’’ हाईकोर्ट की इस तल्ख टिप्पणी के बाद नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री जिनके पास परिवहन विभाग है तथा गृहमंत्री विजय शर्मा जो राज्य की कानून व्यवस्था संभाल नहीं पा रहे अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल/केशव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।