ठेकेदार का शव घर में फंदे से लटका मिला , पुलिस जांच में जुटी

WhatsApp Channel Join Now
ठेकेदार का शव घर में फंदे से लटका मिला , पुलिस जांच में जुटी


रायपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। राजधानी रायपुर में शुक्रवार सुबह ठेकेदार की घर में फांसी के फंदे पर लटकता लाश मिला है। मौके से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें कुछ बड़े अधिकारियों के नाम भी लिखे हैं। खम्हारडीह पुलिस ने सुसाइड नोट को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच के जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रतीक सैम्युल कंस्ट्रक्शन और सरकारी विभागों में सप्लाई का काम करता था। उसकी खुदकुशी के पीछे के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस ने घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें कुछ महिलाओं और बड़े अधिकारियों के नाम लिखे हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। परिजनाें के अनुसार प्रतीक सैम्युल पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था, लेकिन उसके इस कदम के पीछे असली वजह क्या थी, जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story