करोड़ों के भवन को निजी हाथों में देना पंचायत की शक्तियों का हनन : तुलिका कर्मा

करोड़ों के भवन को निजी हाथों में देना पंचायत की शक्तियों का हनन : तुलिका कर्मा
WhatsApp Channel Join Now
करोड़ों के भवन को निजी हाथों में देना पंचायत की शक्तियों का हनन : तुलिका कर्मा


दंतेवाड़ा, 09 फरवरी (हि.स.)। जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा को पंचायत के ग्रामीणों ने शुक्रवार को मुलाकात कर बताया कि ग्राम पंचायत मोखपाल में बिना ग्राम पंचायत के अनुमित के करोड़ो के भवन को निजी हाथों में पंचायत के विरोध के बावजूद दे दिया गया। जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने इस आदेश पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब पंचायत के ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो उन्हें सिर्फ आश्वासन देकर शांत करा दिया गया। प्रशासन का यह आदेश ग्राम पंचायत की शक्तियों के हनन की श्रेणी में आता है। जिपं अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही मोखपाल के ग्रामीणों के साथ वह कलेक्टर से मुलाकात करेंगी और ग्रामीणों का अधिकार उन्हें दिलाने का पूरा प्रयास करेंगी।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में डीएवी स्कूल के संचालन के लिए मोखपाल के नाकापारा में करोड़ों की लागत से भवन का निर्माण कराया गया। निर्माण पूर्ण होने के पश्चात बिना ग्राम पंचायत की अनुमति लिए विद्याभारती नर्सिंग कॉलेज को 30 साल की लीज पर भवन आबंटित कर दिया। नर्सिंग कॉलेज की जगह यदि स्कूल का संचालन किया जाता तो आस-पास के पंचायतों में बच्चों को स्कूल जाने में आसानी होती। करोड़ों की लागत से बने इस स्कूल भवन को सिर्फ 48 बच्चों की पढ़ाई के लिए निजी हाथों में दे दिया गया। बिना पंचायत के सरपंच की अनुमति के भवन निजी हाथों में आबंटित करना समझ से परे है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story