धमतरी : कक्षा नौवीं से लेकर 12वीं तक अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू
धमतरी, 2 जनवरी (हि.स.)। धमतरी जिले के शासकीय व निजी विद्यालयों में स्कूली छात्रों की अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू हो गई है। अलग-अलग स्कूल में परीक्षा चल रही है। परीक्षाएं नौ जनवरी तक चलेगी। शहर से लगे शासकीय उमावि में सोरम में मंगलवार दो जनवरी से अर्धवार्षिक परीक्षा प्रारंभ हुई पहले दिन विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग विषयों का प्रश्न पत्र हल किया। कक्षा नौवीं के छात्रों ने गणित, 10 वीं के छात्रों ने अंग्रेजी विषय, कक्षा 11 वीं के छात्रों ने भूगोल, रसायन, लेखाकर्म विषय तथा कक्षा 12 वीं के छात्रों ने अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र हल किया।
शिक्षण सत्र शुरू होने से लेकर अब तक छात्रों ने क्या पढ़ा और क्या सीखा इसे लेकर स्कूलों द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा ली जा रही है। सोरम स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोरम में मंगलवार को पहले प्रश्न पत्र के रूप में कक्षा नौवीं के छात्रों ने गणित विषय, कक्षा 11 वीं के छात्रों ने भूगोल, रसायन, लेखाकर्म विषय तथा कक्षा 12 वीं के छात्रों ने अंग्रेजी विषय की परीक्षा दिलाई। इसी तरह शासकीय व निजी विद्यालयों में भी परीक्षाएं अर्धवार्षिक परीक्षा ली जा रही है। डीईओ बृजेश बाजपेई ने बताया कि बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए तिमाही, अर्धवार्षिक परीक्षा ली जाती है। इससे पढ़ाई का आंकलन होता है। साथ ही इस परीक्षा की तैयारी से वार्षिक परीक्षा में भी छात्रों को सहायता मिलती है। यह परीक्षा महत्वपूर्ण है। कक्षा नौवीं से लेकर 12 वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा नौ जनवरी तक जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।