हाइवा की चपेट में आने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

हाइवा की चपेट में आने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
हाइवा की चपेट में आने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत


रायपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में मंगलवार शाम तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बच्ची और 2 महिलाएं शामिल हैं। सभी एक ही परिवार के हैं।

दुर्घटना में पति-पत्नी बेटी सहित नातिन की मौत हो गई। सभी बस का इंतजार कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइवा की गति अधिक थी। चालक हाइवा को नियंत्रित नहीं कर पाया और सीधे सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद हाइवा चालक भाग निकला। यह दुर्घटना चिखली थाना क्षेत्र में भाजपा कार्यालय के सामने हुई।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story