मुख्यमंत्री साय सपरिवार किया बाबा महाकाल के दर्शन
रायपुर, 19 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज सावन के अंतिम सोमवार को उज्जैन के विश्व प्रसिद्द महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सपरिवार बाबा महाकाल के दर्शन किए। इसके बाद पूजा-अर्चना कर शिव जी का आशीर्वाद लिया। महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने पूजन संपन्न कराया। इस दौरान उनकी पत्नी कौशल्या साय और परिवार के लोग भी मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव से आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। महाकाल के दर्शन करने के बाद वह उज्जैन में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन याव से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह छत्तीसगढ़ वापस लौटेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।