रायपुर : गुढ़ियारी थाना प्रभारी के. के. कुशवाह हुए सम्मानित
रायपुर, 16 मई (हि.स.)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में आज गुरुवार को भारतीय रेल यातायात सेवा के अधिकारी अवधेश कुमार त्रिवेदी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर ने गुढ़ियारी थाना प्रभारी (टी.आई) के. के. कुशवाह को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
के. के. कुशवाह (टी.आई) गुढ़ियारी थाना द्वारा रेलवे स्टाफ हार्दिक दास (एम टी एस) के साथ हुई मारपीट की घटना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उसका फ़ोन दिलवाने में केस को त्वरित समाधान कर उनके कार्य समर्पण के लिए उनकी सराहना की। इस तरह के रेलवे परिसर में सामाजिक अपराधिक गतिविधियों पर त्वरित संज्ञान प्रशंसनीय कार्य हैं। इस अवसर वाणिज्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद/केशव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।