धमतरी : मंदिर के चबूतरे में टाईल्स की जगह लगाया जाए ग्रेनाइट पत्थर

WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : मंदिर के चबूतरे में टाईल्स की जगह लगाया जाए ग्रेनाइट पत्थर


धमतरी, 20 अगस्त (हि.स.)। ब्राह्मण पारा वार्ड में मां दुर्गा मंदिर स्थित है। पार्षद निधि से इन दिनों मंदिर का मरम्मत कार्य चल रहा है। कार्य में अनुपयोगी टाइल्स पत्थर को लापरवाही पूर्वक लगाए जाने से वार्डवासी आक्रोशित हैं।

अनुपयोगी टाइल्स पत्थर की जगह ग्रेनाइट पत्थर लगाने की मांग लेकर 20 अगस्त को वार्डवासी निगम कार्यालय पहुंचे।वार्डवासियों ने कहा कि लापरवाही पूर्वक लगे कार्य किया जाना उचित नहीं है। मंदिर चबूतरा में ग्रेनाइट पत्थर का उपयोग किया जाना चाहिए। मांग करने वालों में प्रमुख रूप से मनहरण पांडे, दुर्गेश राव, सूरज कुमार, मनोज नामदेव, दिलीप सोनकर, नंदलाल, योगेश नामदेव, दीपक, कुसुम दीवान, कन्हैया, श्याम राव, योगेश नामदेव, वाणी बावने, योगेश बावने, नंदलाल, दिलीप सोनकर, लक्ष्मी नारायण साहू सहित अन्य शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story