दादी की मौत व विवाह एक ही दिन , परिवार ने दी मतदान को प्राथमिकता
कांकेर, 26 अप्रैल(हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। छत्तीसगढ़ में तीन लोकसभा सीटों पर मतदाता उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं। इसी बीच कांकेर लोकसभा क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है। ग्राम कोकानपुर में धनकर परिवार में दादी की मौत और दो दूल्हे की बरात यह सब कुछ एक ही दिन घटित हुआ। इसके बावजूद धनकर परिवार ने जागरूकता का परिचय देते हुए पहले मतदान करना जरूरी समझा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धनकर के दोनों बेटों उमाशंकर और शेष कुमार की ग्राम कोकानपुर से आज ही बरात निकलनी थी। इसी दौरान दूल्हे के दादी का निधन हो गया। परिवार में निधन के बावजूद सभी सदस्यों ने मतदान करना उचित समझा और मतदान करने के लिए मतदान केंद्र में सभी परिवार जाकर अपना कीमती वोट दिया। इसके बाद घर के लोगों ने दादी का अंतिम संस्कार किया। उन्होने किसी भी परिस्थिति हो मतदान करना आवश्यक समझते हुए एक मिसाल कायम किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।