पेंड्रा : अक्षय कलश का आरती पूजा कर हुआ भव्य स्वागत

पेंड्रा : अक्षय कलश का आरती पूजा कर हुआ भव्य स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
पेंड्रा : अक्षय कलश का आरती पूजा कर हुआ भव्य स्वागत


पेंड्रा, 2 दिसंबर (हि.स.)। राम जन्मभूमि अयोध्या से निमंत्रण के रूप में शनिवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पहुंचे अक्षय कलश का स्थानीय नागरिकों ने जगह-जगह आरती पूजा कर भव्य स्वागत किया। यह आमंत्रण कलश विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के प्रतिनिधियों के माध्यम से पहुंचा।

ज़िला गौरेला पेंड्रा मरवाही में श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या से अक्षय कलश के द्वारा यहां पहुंचे निमंत्रण का विश्व हिन्दू परिषद् के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया,स्वामी कृष्णप्रपन्ना चार्य जी महराज, विजिया उर्मीलिया, आनंद साहू, संदीप सिंघई, विशाल साहू, शैलेश जायसवाल, रामबहदुर, ओमप्रकाश बलभद्र, पूजा पवार, प्रिया त्रिवेदी, मीनू पाण्डेय, वैशाली पांडे, संतोषी साहू,विमल मिश्रा, कंचन मिश्रा, मथुरा सोनी, रामजी श्रीवास, नत्थू प्रसाद गुप्ता, अशोक गुप्ता, दिनेश यादव, नवीन विश्वकर्मा, भूपेन्द्र चौधरी, देवांश तिवारी, संतोष साहू, सुजीत केशरवानी, राजा तिवारी के नेतृत्व में राम भक्तों के द्वारा भव्य स्वागत अमरपुर, दुर्गा चौक पेंड्रा एवं राम मंदिर पेंड्रा में बड़ी संख्या में राम भक्तों के द्वारा आतिशबाज़ी एवं पुष्प वर्षा के साथ किया गया।

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के बजरंग दल के जिला संयोजक सागर पटेल, प्रखण्ड मंत्री प्रकाश साहू, सह अर्चक पुरोहित विनय पाण्डेय, अभय वर्मा, आनंद यादव, रूपेश साहू के द्वारा रायपुर प्रांत से अक्षत कलश को लाया गया। बिलासपुर विभाग मंत्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में तीनों जिले के लिए अक्षय कलश प्राप्त हुआ। स्वागत के पश्चात् अक्षय कलश को जिलेवासियों के दर्शन के लिए श्री राम मंदिर पेंड्रा में स्थापित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story