मां दीपेश्वरी मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का भव्य शुभारंभ, कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
कोरबा/दीपका, 19 जनवरी(हि. स.)। ज्योति नगर, दीपिका स्थित मां दीपेश्वरी मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ आज साेमवार काे भव्य कलश यात्रा के साथ श्रद्धा और उत्साह के वातावरण में हुआ। आयोजन के पहले दिन सैकड़ों मातृशक्तियों ने सिर पर कलश धारण कर यात्रा में भाग लिया, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा।
इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्यों ने व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। वहीं क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्धजनों ने भी कलश यात्रा में शामिल होकर मातृशक्तियों का उत्साहवर्धन किया। प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत, पीआईसी मेंबर एवं वरिष्ठ पार्षद अरुणीश तिवारी, दादाभाई अविनाश सिंह, संतोषी दीवान, संतोष निराला, अरविंद सिंह, गोविंद यादव, हिमांशु देवांगन, अविनाश यादव, कमलेश जायसवाल, अनूप यादव, उत्तम दुबे, अभिषेक सिंह, मनोज दुबे, राधेश्याम सिंह एवं गजेंद्र सिंह ठाकुर कलश यात्रा में सम्मिलित हुए।
आयोजन समिति की ओर से दिलीप सिंह, मनोज शर्मा, विशाल अग्रवाल, रामजय सिंह, सर्वेश सोनी सहित पूरी टीम समारोह को सफल बनाने में सक्रिय रूप से जुटी हुई है। यह प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 19 जनवरी 2026 से 23 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें ज्योति नगर सहित दीपिका क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालु सहभागिता कर रहे हैं।
समारोह के अंतर्गत शिवधाम परिसर में मां महादीपेश्वरी, दक्षिणमुखी हनुमान जी, श्री शनि देव, श्री गणेश जी, श्री भैरव जी एवं राधा-कृष्ण भगवान की प्रतिमाओं की स्थापना की जा रही है। प्रथम दिवस पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों ने स्वयं सेवा भाव से सहयोग प्रदान किया।
प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के शुभारंभ के साथ ही पूरे क्षेत्र में धार्मिक उल्लास और भक्तिभाव का माहौल बना हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

