कोरबा : ग्राम पंचायत हरदी बाजार में स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

कोरबा : ग्राम पंचायत हरदी बाजार में स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : ग्राम पंचायत हरदी बाजार में स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन


























कोरबा, 06 जुलाई (हि.स.)। एसईसीएल दीपका क्षेत्र के द्वारा हरदी बाजार पुरानी बस्ती में आज(शनिवार) स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में ग्राम वासी तथा मोहल्ले वासियों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया तथा अपनी शारीरिक बीमारियों को अनुभव डॉक्टर के द्वारा इलाज कराया गया। लगभग 162 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया ।जिसमें मौसमी बीमारी का भी परीक्षण किया गया और ग्राम वासियों को सलाह दिया गया की बरसात के दिनों में बहुत सारी बीमारियां उत्पन्न होती है जिससे रखरखाव और आसपास की गंदगियों को दूर करके बीमारियों से बचा जा सकता है ।

बीपी, शुगर, थायराइड ,बलगम कान की कम सुनाई देना ऐसे बहुत सारी बीमारियों का निशुल्क इलाज एसईसीएल दीपका क्षेत्र के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के जनपद सदस्य अनिल टंडन उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि दीपिका क्षेत्र के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्राम वासियों की स्वास्थ्य सुविधा दिलाया जा रहा है और जो गंभीर बीमारी है उन्हें अस्पताल में भी इलाज करने के लिए भेजा जा रहा है। इस कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच अनसूया युवराज सिंह कंवर डॉ अरविंद कुमार डॉक्टर प्रशांत दुबे राजू साहू रामेश्वरी जायसवाल अजय राठौर समाजसेवी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी/केशव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story