रायपुर : राज्यपाल को पहली बार अपने क्षेत्र में देखकर अभिभूत हुए ग्रामीण
Apr 4, 2025, 15:58 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
रायपुर 4 अप्रैल (हि.स.)। राज्यपाल रमेन डेका ने आज नगर पालिका परिषद् सुकमा के वार्ड क्रमांक एक सुभाषचंद्र बोस वार्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभान्वित परिवार के घर पहुंचकर उनसे भेंट की। यह पहली बार हुआ है कि जब प्रदेश के राज्यपाल इस क्षेत्र में आए है। उन्हें देखकर ग्रामीण काफी प्रसन्न हुए।
राज्यपाल डेका ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही समीर विश्वास के घर पहुंचे और उनसे बातचीत कर शासन से मिलने वाली योजनाओं की जानकारी ली। उनके आगमन से ग्रामीण अभिभूत हुए और उन्होंने इस ऐतिहासिक क्षण के लिए प्रसन्नता व्यक्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

