राज्यपाल डेका ने वीर बाल दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की
Dec 26, 2025, 13:00 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
रायपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। राज्यपाल रमेन डेका ने आज शुक्रवार काे लोकभवन में वीर बाल दिवस के अवसर पर पुष्पाजंलि अर्पित की। वीर बाल दिवस गुरू गोविंद सिंह के साहिबज़ादों के बलिदान, पराक्रम और अत्याचार के सामने न झुकने की सीख को याद करने का अवसर है। इन्होंने बाल्यकाल में ही धर्म और राष्ट्र की मर्यादा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर अपने प्राणों की आहुति दी। उनकी याद में वीर बाल दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर लोकभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल

