राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी ईद-उल-फितर की बधाई व शुभकामनाएं
रायपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ईद-उल-फितर की प्रदेश वासियों सहित देश वासियों,विशेष कर मुस्लिम समुदाय को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
राज्यपाल ने कहा कि ईद उल फितर पूरे देश में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण पर्व है। यह पवित्र अवसर हमें एक-दूसरे के साथ एकता, समरसता, और सहयोग का अनुभव कराता है। इस मुबारक मौके पर उन्होंने कहा कि यह ईद आप सबके जीवन में नई खुशहाली और सफलता लाए। इस अवसर पर हमें समरसता के संदेश को मजबूती से बढ़ाने का संकल्प करना चाहिए, जो राष्ट्र की समृद्धि और एकता के लिए महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ईद-उल-फितर की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं । उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ईद-उल-फितर की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि यह अवसर करुणा, एकजुटता, भाईचारे और शांति की भावना को और आगे बढ़ाए। आप सभी के उत्तम स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करता हूँ।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।