विशेष शिविर से कमारों तक पहुंच रही सरकारी योजनाएं

WhatsApp Channel Join Now
विशेष शिविर से कमारों तक पहुंच रही सरकारी योजनाएं


धमतरी , 30 अगस्त (हि.स.)। शासन द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों को योजनाओं का लाभ देने प्रधानमंत्री जनमन योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति कमार बसाहटों में लगातार विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

इस कड़ी में 30 अगस्त को मगरलोड विकासखंड के खड़मा, मड़वापथरा और नगरी विकासखंड के बगरूमनाला स्थित कवाचीपारा तथा आमापारा में विशेष शिविर आयोजित किया गया। इसमें में आयुष्मान कार्ड सात, जनधन खाता 11, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 12, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक, किसान सम्मान निधि 18, सुकन्या समृद्धि एक, सिकलसेल, एनीमिया एवं कुपोषण के एक, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के एक, विश्वकर्मा योजना आठ, श्रम कार्ड 26 कमार हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले की विशेष पिछड़ी जनजाति कमार को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने विशेष अभियान जिले में चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कमार बसाहटो में विभिन्न विभागों द्वारा शिविर आयोजित कर शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है, जिसमें आधार कार्ड पंजीयन, प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, राशन कार्ड, उज्जवला गैस कनेक्शन, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मन निधि, फसल ऋण, सुकन्या समृद्धि, मातृ वंदन, कुपोषण, आयुष्मान कार्ड, सिकल सेल, जनधन खाता, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, जन्म प्रमाण पत्र, ऋण पुस्तिका, जाति प्रमाण पत्र, विश्वकर्म योजना, श्रम कार्ड, ड्राप आउट बच्चों को प्रवेश और नल जल योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story