सरकार में बैठे लोग मंत्री पद के लिए आपस में लड़ रहे : आकाश शर्मा

WhatsApp Channel Join Now
सरकार में बैठे लोग मंत्री पद के लिए आपस में लड़ रहे : आकाश शर्मा


धमतरी, 20 जुलाई (हि.स.)।युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा 20 जुलाई को जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, तो युकांईयों ने उनका भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात युकां प्रदेश अध्यक्ष ने युकांईयों की बैठक लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 24 जुलाई को आयोजित विधानसभा घेरने के कार्यक्रम पर चर्चा करके बड़ी संख्या में शामिल होने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से अपील की। साथ ही उन्होंने धमतरी जिले के युकां पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संगठन के विस्तार करने कहा। युवक कांग्रेस में पढ़े लिखे युवकों समेत सभी जाति वर्गाें से शामिल करने कहा है, ताकि संगठन मजबूत हो सके। सदस्यता अभियान चलाने कहा है, ताकि संगठन का विस्तार तेजी से हो।

युकां प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बैठी है, तब से कानून व्यवस्था लचर हो गई है। आए दिन हत्या, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है। लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। सरकार में बैठे लोग मंत्री पद के लिए आपस में लड़ रहे हैं। भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेगी। उन्होंने चर्चा में कहा कि वे चाहते हैं ग्राम पंचायत व निकाय चुनाव में 70 प्रतिशत युकां के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को टिकट दें, ताकि चुनाव जीत सके।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव नदीम अली, उदित नारायण साहू, युवक कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी गौतम वाधवानी, धमतरी जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सोनवानी, देवव्रत साहू, विक्रांत शर्मा, जिला महासचिव गीतराम सिन्हा, धमतरी विधानसभा युकां अध्यक्ष हितेश गंगवीर, गुरूगोपाल गोस्वामी, कुरूद विधानसभा उपाध्यक्ष महिम शुक्ला, वातांजलि गोस्वामी, कुलेश्वर देवांगन समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story