कोरबा : सभी समाज का मिला सहयोग : लखन लाल देवांगन
देवांगन समाज ने किया आत्मीय स्वागत
कोरबा, 7 दिसंबर (हि. स.)। कोरबा विधानसभा में जीत दर्ज करने के बाद विधायक लखनलाल देवांगन का इन दिनों जमकर स्वागत सत्कार हो रहा है। कोहड़िया स्थित उनके घर पहुंचकर समर्थकों सहित विभिन्न समाज के लोग फूल माला भेंट कर उनका सम्मान कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को देवांगन समाज के लोगों ने भी स्वागत किया।
स्वागत से अभिभूत विधायक लखनलाल देवांगन ने कहा कि इस चुनाव में सभी समाज का भरपूर सहयोग मिला। चुनाव प्रचार के दौरान समाज के लोगों ने उनके समक्ष विभिन्न समस्याओं को रखा जिसे पूरा करने का आश्वासन दिया गया। खासकर सामाजिक भवन के उत्थान को लेकर अनेक मांगे रखी गई। वैसे भी भाजपा के प्रति सभी समाज के लोगों में काफी उत्साह दिखा जिसकी वजह से यह परिणाम सामने आया है। इन दिनों देवांगन कोरबा में मौजूद है और सुबह से ही उनके निवास स्थान पर बधाई देने वालों का ताता लगा रहता है। गुरुवार की सुबह देवांगन समाज के लोगों ने उनके निवास पर पहुंच कर फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान समाज के पदाधिकारी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।