मुख्यमंत्री के पहले जनदर्शन में ही सुशासन की पोल खुल गई : कांग्रेस

मुख्यमंत्री के पहले जनदर्शन में ही सुशासन की पोल खुल गई : कांग्रेस
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री के पहले जनदर्शन में ही सुशासन की पोल खुल गई : कांग्रेस


आम जनता सत्ताधारी दल के विधायक और उच्च अधिकारियों के वसूली से परेशान ढेरों शिकायतें

रायपुर, 27 जून (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री के पहले जनदर्शन कार्यक्रम में ही सुशासन की पोल खुल गई है। जनदर्शन में शिकायत लेकर उमड़ी जनता की भीड़ इस बात का साय सरकार में उत्पन्न अराजकता का प्रमाण है। हर वर्ग में नाराजगी देखी गई है हर वर्ग खुलकर खुलकर सत्ताधारी दल के विधायक एवं अधिकारी कर्मचारियों की वसूली की शिकायत कर रही है।

साजा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने विधायक पर दो लाख रुपये लेकर घोटाला पर लीपा पोती करने और घोटाले बाजों को संरक्षण देने और बढ़ाने का आरोप लगाया है। दुर्ग के नागरिक ने पुलिस के उच्च अधिकारी के पिता के ऊपर डरा धमका कर अपनी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री जनता से मिली इन शिकायतों को गंभीरता से लेंगे विधायक ईश्वर साहू एवं पुलिस के उच्च अधिकारी के पिता पर कार्यवाही करेंगे?

दीपक बैज ने कहा कि जनदर्शन के लिए आम जनता को 11 बजे का समय दिया गया था और जनता भरी गर्मी में बाहर खड़ी हुई थी पूरा अफरा तफरी का माहौल था। सुरक्षा में लगे अधिकारी धक्का मुक्की कर रहे थे। हर हाथ में शिकायत पत्र था और मुख्यमंत्री जनता को घण्टों इंतजार कराने के बाद जनता से मिले और सिर्फ शिकायत पत्र लिए उस शिकायत पत्रों का उचित समाधान नहीं किये जनता हताश परेशान मायूस होकर लौट गई।

दीपक बैज ने कहा कि ऐसा जनदर्शन का क्या औचित्य जिसमें जनता की समस्याओं का निराकरण नहीं हो सका। जनता दूर-दराज से उम्मीद से आयी थी और हताश होकर वापस लौट गई है। जनदर्शन कार्यक्रम में युवा रोजगार मांग रहे थे, मरीज स्वास्थ्य की सुविधा मांग रही थी, आम जनता सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के बेरुखी से खफा थे, सरकारी दफ्तरों में काम नहीं होने से नाराज थे, कई लोग बिजली गुल होने की समस्या को लेकर आए थे, कई गांव के लोग स्कूलों में शिक्षकों की कमी को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। किसान खाद बीज नहीं मिलने की शिकायत की है। लेकिन मुख्यमंत्री के पास इनका ना तो जवाब था ना उनकी समस्याओं का हल था सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम की तरह फोटोबाजी किया गया। जनता से शिकायत पत्र लिया गया लेकिन उचित समाधान नहीं किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story