कांकेर : जंगल में मिट्टी के नीचे दबी मिली भगवान की मूर्तियां

कांकेर : जंगल में मिट्टी के नीचे दबी मिली भगवान की मूर्तियां
WhatsApp Channel Join Now
कांकेर : जंगल में मिट्टी के नीचे दबी मिली भगवान की मूर्तियां


कांकेर, 29 फरवरी (हि.स.)। जिले के पखांजूर ब्लॉक के बांदे इलाके के ग्राम पिव्ही नंबर 102 के निवासी गोकुल कृष्ण को जंगल से लकड़ियां इकट्ठा करने के दौरान माता लक्ष्मी, श्रीगणेश, श्रीकृष्ण, बजरंगबली, नाग देवता की धातु की मूर्तिं के साथ एक सिंहासन एक शंख एक त्रिशूल मिला है। मूर्तियां कितनी पुरानी है एवं मोसमटोला गांव के नाले में यह सभी मूर्तियां कैसे पहुंची यह शोध का विषय है।

गोकुल कृष्ण ने बताया कि पिव्ही 102 के पास मोसमटोला गांव के जंगल से लकड़ियां लेने गए थे। लकड़ियां ढूंढने के दौरान आज गुरुवार को नाले की रेत में दबे हुए एक त्रिशूल पैर में लगा, देखा तो कुछ अजीब सा लगा। उस जगह को खोदा तो प्राचीन काल के समय की एक माता लक्ष्मी की मूर्ति ,एक श्रीगणेश की मूर्ति, एक श्रीकृष्ण की मूर्ति, एक बजरंगबली की मूर्ति, एक नाग देवता की मूर्तिं के साथ एक सिंहासन एक शंख एक त्रिशूल मिला। गोकुल कृष्ण ने बताया कि मौके से सभी प्राचीन काल की मूर्तियों को अपने साथ घर लाकर सभी मूर्तियों की साफ-सफाई करके अपने घर में पूजा अर्चना कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story