रायपुर : अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

रायपुर : अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
रायपुर : अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार


रायपुर, 7 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी रायपुर में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपने सहकर्मी पर उसका अश्लील वीडियो बनाने और वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। वहीं पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आज रविवार को आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पूरा मामला टिकरापारा थाना इलाके का है। आरोपित युवक चंद्रकांत साहू छोटे करेली मगरलोड जिला धमतरी निवासी शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में काम करता है, उसने अपने महिला सहकर्मी को प्यार के जाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया फिर अश्लील तस्वीरें व वीडियो बना ली थी। इसके बाद उसे वायरल करने की धमकी देकर हवस मिटाता रहा। पीड़िता ने उसके साथ हो रहे अनाचार का कई बार विरोध भी किया, लेकिन चंद्रकांत उसे लगातार अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। इस प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़िता ने शनिवार 6 अप्रैल को पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आज रविवार को आरोपित युवक चंद्रकांत साहू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story