कोरबा : आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का वजन और ऊंचाई की जांच कराएं

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का वजन और ऊंचाई की जांच कराएं


कोरबा 12 सितम्बर (हि . स.)। जिले में 2598 आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्याेहार का आयेजन किया जाना है, जिसमें 0 से 06 वर्ष के सभी बच्चों के वजन एवं ऊंचाई की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 12 से 23 सितंबर वजन त्यौहार मनाया जाएगा। इसी कड़ी में आज पोषण अभियान अन्तर्गत ’’राष्ट्रीय पोषण माह 2024’’ का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा अंतर्गत वजन त्यौहार का शुभारंभ ग्राम पंडरीपानी सेक्टर डुमरडीह में किया गया।

इस अवसर पर रेनू प्रकाश जिला कार्यक्रम अधिकारी, ममता तुली परियोजना अधिकारी, एवं ग्राम पंचायत पंडरीपानी की सरपंच मदांकिनी कंवर तथा स्थानीय महिलाएं , बच्चें उपस्थित थे। डीपीओ ने महिलाओं को संबोधित करते हुए पोषण माह के महत्व के विषय में विस्तृत जानकारी दी तथा वजन त्यौहार में बच्चें के वजन स्तर एवं अच्छे ं पोषण के संबंध में जानकारी, उसका पोषण स्तर की जानकारी एवं सलाह आंगनबाड़ी केन्द्रों से पूर्णतः निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के लिए पोषण रथ की प्रचार वाहन को रवाना किया गया है। यह पोषण रथ जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों का परिभ्रमण कर लोगों को जागरूक करने का काम करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story