कोरबा : एसईसीएल भूविस्थापितों ने कुसमुंडा महाप्रबंधक की सांकेतिक शवयात्रा निकालकर विरोध जताया

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : एसईसीएल भूविस्थापितों ने कुसमुंडा महाप्रबंधक की सांकेतिक शवयात्रा निकालकर विरोध जताया


कोरबा : एसईसीएल भूविस्थापितों ने कुसमुंडा महाप्रबंधक की सांकेतिक शवयात्रा निकालकर विरोध जताया


कोरबा, 16 अप्रैल (हि. स.)। अपनी लंबित मांगों को लेकर एसईसीएल की कोरबा जिले में भू विस्थापितों के द्वारा सभी खदानों में एक साथ आंदोलन कर दिया गया है। विभिन्न तरीकों से नारेबाजी करते हुए जारी प्रदर्शन के दौरान कुसमुंडा महाप्रबंधक की सांकेतिक शवयात्रा भी निकाली गई।भू विस्थापितों ने अंतिम यात्रा व संस्कार विधि के लिए मुंडन भी कराया। नारेबाजी करने के साथ-साथ यह शव यात्रा बीच चौराहे पर पहुंची जहां पुतला दहन के रूप में इसे अंजाम दिया गया।

बता दें कि कोरबा में पहली बार सारे खदान एक साथ भूविस्थापितों ने बन्द कराए हैं। एसईसीएल प्रबंधनो के रवैये ने आक्रोश बढ़ाया है और हर किसी ने आज के इस आंदोलन को समर्थन दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story