अयोध्या से आये अक्षत कलश लेकर आमंत्रण के लिए गायत्री परिवार पहुंचा अंदरूनी ग्रामों में
सुकमा, 04 जनवरी (हि.स.)। जिले के नक्सल प्रभावित अंदरूनी ग्रामों में भी अयोध्या से आए अक्षत कलश लेकर गायत्री परिवार से जुड़े ग्रामीण घर-घर पहुंचकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं। जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर ग्राम किंदरवाड़ा में गुरुवार को गायत्री परिवार के लोगों ने अक्षत कलश लेकर घर-घर भ्रमण किया। ग्रामीणों ने प्रेम स्वरूप चावल एवं धान गायत्री परिवार के लोगों को अयोध्या ले जाने हेतु समर्पण किया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी भगवान श्रीराम के प्रति और अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनने की खुशी देखते बनती है। आदिवासी समुदाय के गायत्री परिवार के लोग लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस को भव्य रूप से मनाने की अपील कर रहे हैं। ग्राम किंदरवाडा में 100 से अधिक संख्या में ग्रामीणों ने आस-पास के पूरे गांव में भ्रमण कर लोगों को 22 जनवरी को एक यादगार दिन बनाने की अपील की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।