पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ व सामूहिक विवाह में जुटे गायत्री परिजन
23 दंपतियों का हुआ सामूहिक विवाह
भाठागांव में पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की हुई पूर्णाहुति
महिला मण्डल भाठागांव का आयोजन
धमतरी, 29 मार्च (हि.स.)। शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा चलाए जा रहे गांव-गांव यज्ञीय आयोजन के तहत महिला मण्डल भाठागांव कुरुद द्वारा दो दिवसीय पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का 29 मार्च को आयोजन किया गया, जिसका सैंकड़ों लोगों द्वारा पूर्णाहूति करके समापन किया गया।
जिला समन्वयक दिलीप नाग ने बताया कि गुरुदेव के युग निर्माण योजना एवं विचार क्रांति अभियान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने चलाए जा रहे कार्यक्रम में कथा वाचक परमानंद महाराज द्वारा बताया गया कि यज्ञ कराना पुण्य एवं परमार्थ का कार्य है। यज्ञ से वातावरण के परिशोधन के साथ जीवन में पवित्रता एवं शुद्धता आती है। खुशहाल जीवन का आधार है यज्ञ। आचार्य द्वारा 23 दम्पतियों का सामुहिक विवाह दिवस संस्कार, 13 परिजनों का गुरुदीक्षा संस्कार, सात मुंडन, 35 विद्यारंभ, तीन पुंसवन संस्कार एवं पांच जन्मदिन संस्कार कराया गया। दिलीप नाग ने भाठागांव को नशा मुक्त गांव बनाने का संकल्प कराया। 3 लोगों द्वारा शराब, गुटखा और तंबाकू छोड़ने का संकल्प लिया। जिनका आचार्य द्वारा तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया गया। विवाह दिवस संस्कार कराने वाले दम्पतियों एवं अतिथियों को पौधा भेंटकर पर्यावरण को स्वच्छ एवं प्रदुषण मुक्त बनाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में महिला मण्डल की अध्यक्ष संध्या साहू, उपाध्यक्ष मीना साहू, सचिव कौशल साहू, सह सचिव गायत्री साहू, लता साहू, कोषाध्यक्ष तनुजा साहू, सगुना साहू, दूनेश्वरी साहू, सदन चौरे, महिला मण्डल के सभी सदस्य, केन्द्रीय टोली के सदस्य ओम प्रकाश साहू, ब्लाक समन्वयक बंशीलाल यदु, प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी साधना देवांगन, धमतरी से दिलीप नाग, हरषद मेहता, डॉ रामचंद्र मेश्राम, प्रदीप देवांगन, चेतन साहू, पुरुषोत्तम निर्मलकर के साथ कार्तिक राम साहू, टेकराम साहू, शांतिलाल साहू, नंदकुमार साहू, सोम प्रकाश साहू, लिखन लाल साहू, कृष्ण कुमार साहू, पूरण लाल साहू, डॉ पुरुषोत्तम साहू, गायत्री साहू, नमिता देवांगन, सुशीला छाटा, सावित्री पटेल, गीता साहू, शिवरात्रि सिन्हा, रुक्मणी साहू सहित ग्रामवासियों एवं गायत्री परिजनों का सहयोग प्राप्त हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।