नई फसल आगमन की खुशी में गाड़ा समाज ने मनाया नुआखाई जुहार कार्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now
नई फसल आगमन की खुशी में गाड़ा समाज ने मनाया नुआखाई जुहार कार्यक्रम


धमतरी, 11 सितंबर (हि.स.)। गाड़ा समाज धमतरी द्वारा नई फसल आगमन की खुशी में 10 सितंबर की देर शाम नुआखाई जुहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समाजजनों में दिनभर उत्सवी माहौल रहा। बूढ़ी माई, सम्लेश्वरी माई की विशेष पूजा-अर्चना की गई। रात में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें बूढ़ी माई की शान में कलाकारों ने एक के बाद एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही बटोरी।

शहर के साल्हेवार पारा में गाड़ा बस्ती है, जहां 100 से ज्यादा परिवार निवासरत हैं। मंगलवार देर शाम को नई फसल आगमन की खुशी में गाड़ा समाज ने नुआखाई जुहार पर्व मनाया। समाजजन द्वारा सुबह से ही सजधज तैयार होकर ईष्ट देवी बूढ़ी माई, सम्लेश्वरी माई, जगन्नाथ महाराज की विशेष पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद सांस्कृतिक सदभाव को एकीकृत कर समाज की एकता को बढ़ावा देने के लिए मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर गाड़ा समाज के अध्यक्ष संतोष जगत, युवा अध्यक्ष कमल जगत ने कहा कि गाड़ा समाज की अपनी एक अलग ही संस्कृति है। आराध्य देवी बूढ़ी माईं, सम्लेश्वरी माईं और जय जगन्नाथ महाराज के आशीष से आज यह समाज प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है। समाज में शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। युवा वर्ग सामाजिक उत्थान में आगे आकर अपनी भूमिका निर्वहन कर रहे हैं। इसका समाज में सकारात्मक बदलाव भी नजर आ रहा है। रात में आयोजित मिलन समारोह के अतिथि पार्षद हेमंत बंजारे, उत्कल समाज के प्रमुख श्यामू सोना, रामचंद वाधवानी, जय गिदवानी, भागवत साहू, शैलेन्द्र नाग, विनोद बंजारे, भूपेन्द्र सिन्हा थे। अतिथियों ने कहा कि गाड़ा समाज के लोग जब उड़ीसा, अमलीपदर, गोहरापदर क्षेत्र से यहां आए थे, तब उनकी दिनचर्या और आज दिनचर्या में जो बदलाव आया है, वह समाज के युवाओं के रचनात्मक सोच का ही असर है। समाज के युवा नशामुक्त समाज बनाने के लिए पूरजोर कोशिश करते हुए काम कर रहे हैं। स्वच्छता को लेकर भी लोगों में जागरूकता बढ़ी है। कार्यक्रम में टेभाराम नागेश, संतराम बघेल, चरण सिंह जगत, संदीप नागेश, कमल नारायण, राजेश नागेश, चितर सिंह जगत, कन्हैया नागेश, सोहन प्रधान, मुकेश नागेश, गणेश प्रधान, शंभू शांडिल्य, प्यारेलाल प्रधान, संजय नेताम, गोलू सोना समेत बड़ी संख्या में समाजजन शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story