जशपुर: झारखंड से दबोचा गया फरार गौ तस्कर, पुलिस ने भेजा जेल
अंबिकापुर/जशपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गौ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन अंकुश के तहत जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पंडरापाठ चौकी क्षेत्र में दर्ज गौ तस्करी के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी मोहम्मद फिरोज खान को पुलिस ने झारखंड के गुमला जिले से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को विधिवत हिरासत में लेकर जशपुर लाया गया, जहां पूछताछ के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
मामला जून 2025 का है, जब पंडरापाठ चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम देवडांड के लमडांड जंगल के पास सड़क किनारे एक पिकअप वाहन पलटा हुआ पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि पिकअप वाहन क्रमांक JH-13G-7780 में गौ वंशों को पैरों में रस्सी बांधकर अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो चुका था। पुलिस ने वाहन से 9 नग गौ वंश बरामद किए, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई थी। शेष गौ वंशों का पशु चिकित्सकों से उपचार कराया गया, हालांकि इलाज के दौरान 4 अन्य गौ वंशों की भी मृत्यु हो गई। सभी मृत गौ वंशों का विधिवत दाह संस्कार कराया गया और तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया था।
इस मामले में चौकी पंडरापाठ में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने जब्त पिकअप वाहन के नंबर के आधार पर उसके मालिक की पहचान की, जो गुमला, झारखंड निवासी मोहम्मद फिरोज खान निकला। घटना के बाद से ही आरोपी फरार था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। मुखबिरों और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की लोकेशन गुमला में ट्रेस की गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने झारखंड जाकर आजाद बस्ती गुमला स्थित उसके घर की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि, वह बतौली क्षेत्र से गौ वंशों को खरीदकर पिकअप वाहन में लोड कर गुमला ले जा रहा था। तेज रफ्तार के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और पुलिस के पहुंचने से पहले वह मौके से फरार हो गया था। अपराध स्वीकार करने और पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी पंडरापाठ उप निरीक्षक सतीश कौशिक, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार पैंकरा, आरक्षक मंगल कुजूर, अरुण राम एवं दिनेश्वर राम की अहम भूमिका रही। वहीं, एसएसपी शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट किया कि गौ तस्करी में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन अंकुश लगातार जारी रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह

