राज्यस्तरीय फल, फूल सब्जी प्रदर्शनी प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी नाै से 11 जनवरी तक

WhatsApp Channel Join Now
राज्यस्तरीय फल, फूल सब्जी प्रदर्शनी प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी नाै से 11 जनवरी तक


रायपुर 07 जनवरी (हि.स.)। राज्यस्तरीय फल, फूल, सब्जी प्रदर्शनी प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का आयोजन प्रकृति की ओर सोसाइटी उद्यानिकी विभाग, आईजीकेवी, एमजीयूवीवी, नाबार्ड नगर निगम रायपुर के सम्मिलित प्रयास से गांधी नेहरू उद्यान में 9 से 11 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है।

प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेन डेका, अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम, विशिष्ट अतिथि महापौर मीनल चौबे आथित्य में संपन्न किया जाएगा एवं समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, अध्यक्षता सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड के सदस्य सचिव माथेश्वरण व्ही की उपस्थिति में संपन्न किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Share this story