जगदलपुर : 20 नवंबर से बायोमैट्रिक मशीनों में अंगूठा लगाकर किसान बेच सकेंगे धान
जगदलपुर, 18 नवंबर (हि.स.)। बस्तर जिले में बायोमैट्रिक मशीनों के पहुंचने के बाद अब जिले के सभी खरीदी केंद्रों में 20 नवंबर से किसान एवं उनके नॉमिनी इस मशीन में अंगूठा लगाकर अपना धान बेच सकेंगे। डीएमओ के माध्यम से इन मशीनों को धान खरीदी केन्द्र प्रभारियों को वितरित कर दिया गया है। बायामैट्रिक मशीन लेने पहुंचे कई खरीदी प्रभारियों ने बायामैट्रिक मशीन चलाने के लिए मौके पर साफ्टवेयर अपलोड करने के साथ ही इस मशीन का ट्रायल मौके पर ही किया।
डीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार पहली बार बायोमैट्रिक के माध्यम से धान खरीदी की जाएगी। इसमें किसानों एवं उनके नॉमिनी को धान बेचने डिवाइस पर अंगूठे का निशान लगाना होगा। जिन किसानों का अंगूठा नहीं लगेगा उनके रेटिना की स्कैनिंग होगी। इसके साथ ही यदि किसी किसान का अंगूठा और स्कैनिंग नहीं होती है, तो नामिनी और किसी विश्वास पात्र के जरिए किसान अपना धान बेच सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।