17 मई से कबाड़ वाहन एवं जप्ती के साथ जुर्माने की होगी कार्रवाई : हरेश मंडावी

17 मई से कबाड़ वाहन एवं जप्ती के साथ जुर्माने की होगी कार्रवाई : हरेश मंडावी
WhatsApp Channel Join Now
17 मई से कबाड़ वाहन एवं जप्ती के साथ जुर्माने की होगी कार्रवाई : हरेश मंडावी


जगदलपुर, 15 मई (हि.स.)। निगम क्षेत्र अंर्तगत शहर के वार्डो में बरसों से सड़कों पर रखकर छोड़ दिये गये कबाड़ वाहन एवं कबाड़ सामग्रियों को लेकर आयें दिन नगर निगम को कबाड़ के संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए नगर पालिका निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने कबाड़ सामग्रियों को हटाने के लिए निगम राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक संयुक्त टीम का गठन कर कबाड़ वाहन एवं कबाड़ सामग्रियों को तीन दिन में हटाने का निर्देश दिये हैं। गठित निगम की टीम के द्वारा आगामी 17 मई से शहर के वार्डो एवं मार्गो से कबाड़ वाहन एवं कबाड़ सामग्रियां को हटाने एवं जप्ती की कार्रवाई प्रारंभ किया जाएगा ।

निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने आज बुधवार को बताया कि सड़कों पर कबाड़ वाहन एवं कबाड़ सामग्रियों की शिकायत लगातार आ रही थी, साथ ही कबाड़ वाहनों एवं सामग्रियों के बरसों से सड़क किनारे रहने पर यातायात बाधित होने के साथ ही नालियों की साफ सफाई करने मे भीं काफी समस्या उत्पन्न हो रही थी। जिस पर शहर के वार्डो एवं मार्गो में रखे कबाड़ सामान एवं सामग्रियो के संबंध में निगम राजस्व विभाग के सहायक राजस्व निरीक्षकों के द्वारा शहर में सर्वे कर कबाड़ वाहन एवं सामग्रियों की सूची तैयार कर विभाग को सौंपी थी, जिस पर निगम के राजस्व विभाग का दल एवं यातायात विभाग की टीम के संयुक्त दल के द्वारा शहर में कबाड़ वाहनों एवं सामग्रियों की जप्ती की कार्रवाई 17 मई से किया जाएगा, साथ ही संबंधित वाहन मालिक एवं सामग्री मालिक पर जुर्माना की कार्रवाई भी किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गेवेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story