दंतेवाड़ा : एक जनवरी से मां दंतेश्वरी मंदिर में भक्तों को व्हीआईपी दर्शन की मिलेगी सुविधा
दंतेवाड़ा, 30 दिसंबर (हि.स.)। बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर में भक्तों का तांता लगने लगा है। प्रतिदिन लगभग चार हजार भक्त माता के दर्शन कर रहे हैं। माता के भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस बार एक जनवरी से भक्तों को व्हीआईपी दर्शन की सुविधा मिलेगी। इसके लिए 2100 रुपये की रसीद कटवानी पड़ेगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले यह सुविधा सिर्फ नवरात्रि में ही दी जा रही थी।
मंदिर के प्रधान पुजारी हरेंद्र नाथ जिया ने बताया कि नवरात्रि के बाद सब व्हीआईपी दर्शन की सुविधा बंद थी। लेकिन, भक्तों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए एक जनवरी से व्हीआईपी दर्शन की सुविधा फिर से शुरू की जा रही है। मंदिर के पास स्थित काउंटर से भक्त 2100 रुपये की रसीद कटवा सकते हैं। इस रसीद से 03 से 04 लोग गर्भगृह तक जाकर दर्शन कर सकते हैं। मंदिर में धोती की भी व्यवस्था की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।