जगदलपुर : नक्सलियों ने स्वीकार किया तीन माह में मारे गए 50 नक्सली, 15 अप्रैल को बंद का किया आह्वान
जगदलपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जंगलों में गश्त के दौरान सुरक्षाबलों एवं नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में जनवरी माह से अब तक 50 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं। यह जानकारी नक्सलियों की मध्य रीजनल ब्यूरो के प्रवक्ता प्रताप ने सोमवार को जारी विज्ञप्ति में उजागर कर स्वीकार किया है। नक्सलियों द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में मारे गये 50 से अधिक नक्सलियों के विरोध में 15 अप्रैल को छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, ओडि़सा व महाराष्ट्र बंद की घोषणा किया है। नक्सलियों द्वारा विगत 15 दिनों में 22 नक्सलियों की हत्या करने का आरोप नक्सलियों ने लगाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।