पार्षद एवं वार्डवासियों ने स्वतंत्रता सेनानी बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर किया नमन
धमतरी, 18 जुलाई (हि.स.)।ब्राह्मण पारा वार्ड (श्रीवास्तव चौक) के पास 18 जुलाई को स्थित स्वतंत्रता सेनानी बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव की प्रतिमा पर वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्यों , कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, राजा श्रीवास्तव, अमितेश श्रीवास्तव एवं वार्डवासियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
एमआईसी सदस्य राजेश पांडेय, राजेश ठाकुर ने स्वतंत्रता सेनानी और छत्तीसगढ़ में किसान सत्याग्रह की प्रेणता बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव की 18 जुलाई को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के योगदान को याद करते हुए केंद्र कुमार पेंदरिया, कमलेश सोनकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जनमानस को जागृत करने में बाबू साहब ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उनके नेतृत्व में शोषण और अन्याय के विरुद्ध किसानों ने कंडेल नहर सत्याग्रह किया। प्रदेश में स्वतंत्रता आंदोलन की अलख जगाने में उनकी अहम भूमिका रही। एमआईसी सदस्य चोवाराम वर्मा, पार्षद संजय डागौर, राही यादव ने कहा कि माटी पुत्र बाबू साहब के विचार हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।
इस अवसर पर रेखा बाई नामदेव, शकुन सोनी, झुलबाई सोनी, राही सोनी, कुशुम देवांगन, सरस्वती देवांगन, मान बाई देवांगन, अनुसुईया निर्मलकर, गीता देवांगन, पोखन देवांगन, किरण देवांगन, सेवकराम देवांगन, दिनेश कुंभकार, गगन कुंभकार, पूनम कुंभकार, हरिकिशन सोनी, लक्ष्मण दास भोजवानी, सूरज सोनी, भूपेश साहू सहित वार्ड वासी अधिक संख्या में उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।