जगदलपुर : कम्प्यूटर कौशल परीक्षा हेतु टाइपिंग का नि:शुल्क प्रशिक्षण
जगदलपुर 01 जनवरी (हि.स.)। रोजगार सह मार्गदर्शन केंद्र आड़ावाल जगदलपुर द्वारा जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु टाइपिंग का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदक जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा हेतु सहायक ग्रेड-03 एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद हेतु आवेदन कर रहे हैं, उन प्रतिभागियों को हिन्दी-अंग्रेजी टाइपिंग प्रशिक्षण हेतु अध्यापन सह मार्गदर्शन केंद्र आड़ावाल जगदलपुर कार्यालयीन दिवस में प्रात: 11 बजे से शाम 03 बजे के मध्य संपर्क कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।