लाइवलीहुड कॉलेज में मिलेगा निःशुल्क ट्रैक्टर मैकेनिक प्रशिक्षण

WhatsApp Channel Join Now
लाइवलीहुड कॉलेज में मिलेगा निःशुल्क ट्रैक्टर मैकेनिक प्रशिक्षण


लाइवलीहुड कॉलेज में मिलेगा निःशुल्क ट्रैक्टर मैकेनिक प्रशिक्षण


जगदलपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज आड़ावाल द्वारा मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को निःशुल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है । इसी क्रम में कॉलेज महिंद्रा ट्रेक्टर्स के सहयोग से दो माह के ट्रैक्टर मैकेनिक कोर्स का संचालन कर रहा है । यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है और इसमें भाग लेने वाले उम्मीदवारों को निःशुल्क आवासीय सुविधा भी प्रदान की जाएगी । इच्छुक उम्मीदवार प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए मंगलवार 16 दिसम्बर तक कार्यालय में अपनी शैक्षणिक योग्यता, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं एक पासपोर्ट फोटो के साथ संपर्क कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Share this story