जगदलपुर-तनावग्रस्त बच्चों के लिए नि:शुल्क परामर्श,बोर्ड ने किया टोल फ्री नंबर जारी

जगदलपुर-तनावग्रस्त बच्चों के लिए नि:शुल्क परामर्श,बोर्ड ने किया टोल फ्री नंबर जारी
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर-तनावग्रस्त बच्चों के लिए नि:शुल्क परामर्श,बोर्ड ने किया टोल फ्री नंबर जारी


जगदलपुर, 28 अप्रैल(हि.स.)। बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद कई बार बच्चे हताशा और तनाव के चलते अवसाद में चले जाते हैं। ऐसे में वे कई बार गलत कदम उठा लेते हैं। बच्चों को ऐसी स्थिति से बचाने माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पहल की है। बोर्ड ने टोल फ्री नंबर 18002334363 जारी किया है, जिसमें 01 से 15 मई सुबह 10.30 से शाम 05 बजे तक नि:शुल्क परामर्श लिया जा सकेगा।

टोल फ्री नंबर के साथ जारी आदेश में बताया गया है कि आने वाले समय में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान तनावग्रस्त बच्चों में पहले से भी कुछ लक्षण दिखने लगते है, जैसे मौन व अकेले रहना, गुमसुम रहना, किसी काम में मन न लगना, चिड़चिड़ापन, भूख नहीं लगना शामिल है। ऐसे लक्षण नजर आने पर बच्चों की समुचित निगरानी करनी चाहिए।

इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव ने समस्त कलेक्टर, समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसीसी और सीआरसीसी को पत्र जारी कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने कहा है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव को दूर करने के लिए जनजागरण एवं सकारात्मक महौल, बच्चों एवं पालकों के मध्य लाया जाए। जिससे पालक, बच्चों पर अनावश्यक दबाव न बनाएं और न ही नकारात्मक प्रतिक्रिया दी जाए। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सार्थक प्रयास किया जाए। इसके लिए यह बात विद्यार्थियों, माता-पिता तथा पालकों तक पहुंचाना है कि परीक्षा परिणाम आशा अनुरूप न होना, जीवन का कोई अंतिम परिणाम नहीं है। हमारे सम्मुख बहुत से ऐसे उदाहरण है, जिन्होंने शिक्षा के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, किन्तु वे जीवन में अत्यंत सफल रहे हैं तथा वे हमारे प्रेरणा-स्त्रोत रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story