राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी को नि:शुल्क एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी को नि:शुल्क एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी
WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी को नि:शुल्क एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी


जगदलपुर, 09 फरवरी (हि.स.)। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं के दिशा निर्देश अनुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 फरवरी को जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत प्रत्येक शासकीय एवं अर्धशासकीय शिक्षण संस्थान तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में एक से 19 वर्ष के सभी बच्चों किशोर एवं किशोरियों को कृमि मुक्ति के लिए एल्बेंडाजोल की दवा नि:शुल्क खिलाई जाएगी। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस मंडल ने जिले के सभी पालकों से अपील की है कि वे अपने 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से मुक्ति दिवस में कृमि नाशक की दवा खिलाए।

बस्तर जिले में उक्त कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिसके अंतर्गत सभी विकासखंड में दवाई का वितरण आवश्यक रिपोटिंग प्रपत्र की सामग्री ब्लॉक स्तर पर पहुंचा दी गई है। अभियान को बेहतर रूप देने हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजन कर अंतर विभागीय समन्वय के लिए निर्देश दिए गए हैं। प्रतिकूल प्रभाव से निपटने के लिए सभी ब्लॉकस्तरीय प्रशिक्षण दिया गया है। उल्लेखनीय है कि जिले में कुल एक लाख 13 हजार 999 बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके अंतर्गत 10 तारीख को सभी को दवा खिलाई जाएगी एवं छूटे हुए बच्चों को मॉपअप राउंड के दौरान 15 फरवरी को दवा खिलाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story