नौकरी लगाने के नाम पर तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी
धमतरी, 30 मई (हि.स.)। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर एक व्यक्ति ने तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित को नारायणपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपित पिछले दो सालों से फरार था।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सावित्री धृतलहरे 48 वर्ष पति टोमन लाल धृतलहरे डाक बंगला वार्ड धमतरी की पुत्र टिकेश्वर को ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर आरोपित पूर्णानंद देवागंन 45 वर्ष जोधापुर वार्ड स्कूल के पास धमतरी निवासी ने धोखाधड़ी से तीन लाख रुपये अपने परिचित के बैंक खाता में जमा करवाकर धोखाधड़ी की। विवेचना में बैंक खाता के डिटेल्स के आधार पर खाता धारक मोहन नेगी 36 वर्ष पता सिंगोडीतराई वार्ड क्रमांक पांच थाना नारायणपुर द्वारा आरोपित पूर्णानंद देवांगन के साथ मिलकर प्रार्थिया के पुत्र के टिकेश्वर को ग्राम सेवक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर रकम लेकर धोखाधडी करना पाया गया। मूखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपित मोहन नेगी को उसके घर नारायणपुर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर आरोपित ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश करने के जिला जेल धमतरी भेज दिया है। पूर्व में भी आरोपित को थाना अर्जुनी जिला धमतरी में धोखाधड़ी के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपित के खिलाफ मामला विचाराधीन है। जिला बालोद में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी किया था। आरोपित को पकड़ने में थाना प्रभारी धमतरी निरीक्षक शरद ताम्रकार, सउनि अनिल यदु, प्रधान आरक्षक रवि जगने एवं आरक्षक अंशुल राव थाना सिटी कोतवाली धमतरी एवं थाना नारायणपुर जिला नारायणपुर पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।