नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहूंचानेे लगाए गए फॉक्स होल को पुलिस ने किया बंद
सुकमा, 25 जुलाई (हि.स.)।सुकमा जिले के थाना भेज्जी व कोत्ताचूरु कैम्प के मध्य नक्सलियों के द्वारा बनाये गए पुलिया के पास फॉक्स होल मिला। नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहूंचानेे के उद्देश्य से फॉक्स होल बनाया गया था।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुकमा के थाना भेज्जी क्षेत्रान्तर्गत 25जुलाई को थाना भेज्जी एवं कैम्प कोत्ताचेरु के मध्य अज्ञात नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को आईईडी लगाकर नुकसान पहूंचाने की नीयत से बनाये गये फॉक्स होल मिला।
सुरक्षा की दृष्टि से जिला पुलिस बल, 219 वाहिनी सीआरपीएफ एवं 207 कोबरा की बीडीएस टीम के माध्यम से फॉक्स होल के आस-पास एरिया की प्रॉपर डी-माईनिंग कर बाद जेसीबी वाहन के माध्यम से मिट्टी मुरुम डालकर बंद कर दिया गया ।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।