अंडा व्यवसायी से मारपीट कर चार युवकों ने लूटा 10 हजार रुपये, अपराध दर्ज

अंडा व्यवसायी से मारपीट कर चार युवकों ने लूटा 10 हजार रुपये, अपराध दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
अंडा व्यवसायी से मारपीट कर चार युवकों ने लूटा 10 हजार रुपये, अपराध दर्ज


धमतरी, 20 जनवरी (हि.स.)। मड़ई से व्यवसाय कर घर जा रहे एक अंडा व्यवसायी के साथ चार युवकों ने मिलकर मारपीट की और उनके पास रखे नकदी 10 हजार रुपये को लूट लिया। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात आरोपितों को पकड़ने जुट गई है।

भखारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गाड़ाडीह निवासी अंडा व्यवसायी तुमेश्वर निषाद पुत्र देवनारायण निषाद 19 जनवरी को कोर्रा मड़ई में व्यवसाय करके रात में वापस अपने घर गाड़ाडीह जा रहे थे, तभी रात 12 बजे ग्राम हंचलपुर बाजार चौक के पास पीछे से आ रही दो मोटरसाइकिल में सवार चार युवकों ने फिल्मी अंदाज में उनके सामने आकर बाइक खड़ी कर दी। गाली-गलौज कर मारपीट करने के साथ जेब में रखे व्यवसायी के नकदी आठ हजार रुपये व दो हजार रुपये अतिरिक्त चिल्लर राशि को लूटकर भाग निकले। पीड़ित ने बताया कि सभी युवक 25 से 26 वर्ष के बीच थे। घटना के बाद लोगों को बचाव के लिए चिल्लाया लेकिन देर रात होने के कारण कोई नहीं आया। रात 12:29 बजे फोन से घटना की जानकारी स्वजन को देकर बुलाया। शनिवार 20 जनवरी की सुबह नौ बजे पीड़ित तुमेश्वर निषाद भखारा थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज कर अज्ञात युवकों की पतासाजी में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story