उपचार के दौरान हुई महिला की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप
धमतरी, 28 अगस्त (हि.स.)। सिविल अस्पताल कुरुद में 28 अगस्त को दोपहर ग्राम कन्हारपुरी की कौशल्या यादव पति महिपाल यादव (34) को सर्दी बुखार दस्त और उल्टी से पीड़ित होने पर मंगलवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। उत्तेजित स्वजनों ने डाक्टर और नर्सों पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हल्ला मचाया। पत्नी की मौत की से बेसुध उसके पति को प्राथमिक उपचार कर उपचार के लिए धमतरी अस्पताल में रिफर किया गया है।
कुरुद नगर से चंद किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत कन्हारपुरी की कौशल्या यादव की तबीयत बिगड़ने पर स्वजनों ने मंगलवार की सुबह 10 बजे कुरुद सिविल अस्पताल में भर्ती किया। प्रारंभिक उपचार कर मरीज को भर्ती किया गया। विभिन्न रक्त परीक्षण करवाकर, उसे दवा देते रहे कि बुधवार दोपहर 3:30 बजे अचानक उसकी मृत्यु हो गई। इस हृदय विदारक घटना के पश्चात इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए स्वजनों ने अस्पताल में जमकर हल्ला मचाया। मृतक के ससुर पंचूराम यादव ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा जमकर लापरवाही बढ़ती गई है न तो समय में डाक्टर आते हैं, न नर्स आती है और न ही समय में चेकअप की जाती है। अस्पताल स्टाफ की लापरवाही से आज बहू इस दुनिया से चल बसी। ग्राम कन्हारपुरी निवासी कौशल्या चार बच्चों की मां थी जिसमें से बड़ी बेटी 12 साल और सबसे छोटा बेटा चार साल का है। साथ ही अब पूरे स्वजनों को मां बिन बच्चों के परवरिश और पति की हालत को लेकर चिंतित है। सिविल अस्पताल में हुई इस घटना के सवाल पर बीएमओ डा यूएस नवरत्न ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर ड्यूटी पर रहे स्टाफ को शोकाज नोटिस जारी किया जाएगा। लापरवाही बरतने वाले स्टाफ पर नियमावली कार्यवाही की जाएगी। स्वजनों के आरोप महिला स्टाफ एवं नर्स के इलाज में कोताही पर डा नवरतन ने उच्चस्तरीय शिकायत करने की बात कही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।