कोरबा पुलिस के चार सहायक उप निरीक्षकों को मिली पदोन्नति
कोरबा, 8 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के तहत कोरबा जिले के चार सहायक उप निरीक्षकों - राजेश तिवारी, राकेश गुप्ता, अजय सोनवानी और मालिक राम जांगड़े को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस चौहान और श्रीमती नेहा वर्मा, साथ ही नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र कुमार मीना ने इन चारों सहायक उप निरीक्षकों को पदोन्नति की शुभकामनाएं देते हुए उनके कंधे पर स्टार लगाया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने पदोन्नत हुए उप निरीक्षकों को निष्ठापूर्वक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।