जांजगीर-चांपा : पीपरसत्ती में जुआ खेलते चार आरोपि‍त गिरफ्तार, जुआरियों से 7,500 रुपये व ताश पत्ती जब्त

WhatsApp Channel Join Now
जांजगीर-चांपा : पीपरसत्ती में जुआ खेलते चार आरोपि‍त गिरफ्तार, जुआरियों से 7,500 रुपये व ताश पत्ती जब्त


कोरबा/जांजगीर-चांपा, 07 दिसंबर । (हि.स.)। जांजगीर चांपा पुलिस ने जिले में जुआ-सट्टा के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत ग्राम पीपरसत्ती में छापेमारी कर चार जूआरियों को गिरफ्तार किया है। थाना अकलतरा और पुलिस सहायता केंद्र कोटमीसोनार की संयुक्त टीम ने आज रविवार को यह कार्रवाई की।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अकलतरा प्रदीप कुमार सोरी के मार्गदर्शन में टीम ने मौके पर रेड कर आरोपितों को पकड़ा।

छापेमारी के दौरान जूआरियों के पास से 7,500 रुपये नकद और 52 पत्ती ताश बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है।

पकड़े गए जूआरियों में केशर खान (उम्र 32 वर्ष) निवासी पीपरसत्ती, थाना अकलतरा, लोकेश केसकर (उम्र 30 वर्ष) निवासी मुड़पार, थाना मस्तूरी, जिला बिलासपुर, सुनील कुर्रे (उम्र 31 वर्ष) निवासी कछार, सुमित कुमार भार्गव (उम्र 34 वर्ष) निवासी कछार, थाना मस्तूरी, जिला बिलासपुर शाम‍िल हैं।

कार्रवाई में थाना प्रभारी अकलतरा निरीक्षक भास्कर शर्मा, एएसआई राजेंद्र सिंह क्षत्रिय और पुलिस सहायता केंद्र कोटमीसोनार के स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जुआ और सट्टा गतिविधियों पर जिले में लगातार निगरानी जारी रहेगी और आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story